boltBREAKING NEWS

जीजा का मर्डर करने वाला साला गिरफ्तार

   जीजा का मर्डर करने वाला साला गिरफ्तार

उदयपुर बड़गांव थाना पुलिस ने चाकू से वार कर जीजा की हत्या करने वाले आरोपी साले को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी शंकर गमेती पिता जवेराराम निवासी कुण्डाल को गांव के पीछे घने पहाड़ी व जंगल से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी दुर्गेश पिता भूराजी निवासी सायरा ने थाने में रिपोर्ट दी थी।जिसमें बताया था कि उसका भाई भीमाराम अपने साले शंकर पिता